नैनीताल: उत्तराखंड की राज्यपाल इन दिनों नैनीताल के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने 51 शक्तिपीठों में शुमार नैना देवी मंदिर पहुंच कर माता के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो मां नैना देवी के प्रति काफी आस्था रखती हैं. उन्होंने बताया कि वो जब भी यहां आती हैं तो मां के दरबार में हाजिरी जरूर लगाती हैं.
राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि उन्होंने मां नैना देवी से देश और दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की है, जिससे सभी देशवासी सुरक्षित और सुखी जीवन यापन कर सकें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से आज देश और दुनिया के हालात काफी खराब हो चुके हैं. कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनों को खो दिया है, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खो दिया है, जिसका उन्हें बेहद दु:ख है.