नैनीताल:राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंची हैं. इस दौरान वो जिले के राजभवन में प्रवास करेंगी. नैनीताल पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के नैनीताल पहुंचने पर कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी, आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी. सीएमओ भागीरथी जोशी समेत राजभवन के अन्य अधिकारियों उनका स्वागत किया.
2 दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य - नैनीताल हिंदी समाचार
राज्यपाल बेबीरानी मौर्य दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंची राज्यपाल
ये भी पढ़ें: धारचूला क्षेत्र में भूकंप की वजह का वैज्ञानिकों ने लगाया पता, ये है वजह
इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश की आकस्मिक मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने महिला राजनेता के रूप में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक अपने कार्यकर्ताओं के बीच एक विशेष पहचान बनाई है. जिसके लिए वे हमेशा याद की जाएंगी.