नैनीताल: कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक तंगी की मार झेल रहे नैनीताल के नाव चालक, घोड़ा कारोबारियों के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मदद का हाथ बढ़ाया है. नैनीताल राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पर्यटक नगरी के छोटे-छोटे कारोबारी, बोट, रिक्शा एवं घोड़ा चालकों को राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नाव, घोड़ा और रिक्शा चालकों से बातचीत करते हुए उनके कारोबार और उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा की.
इस दौरान नैनीताल में अपना जीवन यापन कर रहे नाव चालकों, घोड़ा चालकों और रिक्शा चालकों के द्वारा राज्यपाल को बताया गया कि बीते वर्ष से उनका काम पूरी तरह से चौपट हो गया है. इस वजह से छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ये सुनकर राज्यपाल के द्वारा इन सभी पर्यटन कारोबारियों को राहत देने का आश्वासन दिया गया. सभी पर्यटन व्यवसायियों ने राज्यपाल द्वारा उनके व्यवसाय के विषय पर गंभीरता से विचार करने पर आभार जताया है.