रामनगर: गढ़वाल मोटर यूजर्स के बस चालकों और परिचालकों के लिए खुशखबरी है. इन दिनों घाटे में चल रहा गढ़वाल मोटर यूजर्स के बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को सरकार एक-एक हजार रुपये देगी. इसके लिए रामनगर एआरटीओ में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
घाटे में चल रहा गढ़वाल मोटर यूजर्स. इन दिनों घाटे में चल रहा है. इसका कारण है कि अनलॉक होने के बाद भी लोग बसों में बैठने को तैयार नहीं, या फिर यूं कहें कि उतने यात्री बसों में नहीं बैठ रहे हैं, जिसमें बसों का खर्चा भी निकल सके. गढ़वाल मोटर यूजर्स की जहां 22 बसें चला करती थी, वहां केवल 9 बसें चल रही हैं.
इस मामले में गढ़वाल मोटर यूजर्स को-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसायटी लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष अरविंद गोसाई ने बताया कि पहले से पहाड़ों के रूट पर 22 बसें रामनगर आती थी लेकिन अनलॉक होने के बाद भी सवारियां न मिलने से 22 में से केवल 9 बसें ही चल रही हैं. ऐसे में न तो बस का खर्चा निकल रहा है और न ही ड्राइवर और कंडक्टर की आमदनी हो रही है. ऐसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री के OSD उर्बादत्त भट्ट की पत्नी की कोरोना से मौत
वही, इस मामले में एआरटीओ विमल पांडे का कहना है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें गढ़वाल मोटर यूजर्स सहित और भी कंपनी के चलाक परिचालकों को सहायता के रूप में ₹1000 राशि जल्द प्रदान की जाएगी.