उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहीं 131 सरकारी गाड़ियां - हल्द्वानी

नैनीताल जिले में 131 सरकारी गाड़ियां ऐसी हैं जिनके रजिस्ट्रेशन या उनके फिटनेस खत्म हो चुके हैं. उसके बाद भी ये गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं. अब विभाग अभियान के तहत इन गाड़ियों को चिन्हित करने की कार्रवाई कर रहा है.

Government vehicles running for fitness and registration
फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के दौड़ रही सरकारी गाड़ियां

By

Published : Oct 5, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 7:03 PM IST

हल्द्वानी:दूसरों को सरकारी नियमों का पाठ पढ़ाने वाले सरकारी विभाग खुद नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण नैनीताल जनपद के 131 सरकारी गाड़ियों में देखने को मिला है. जहां इन गाड़ियों के फिटनेस और रजिस्ट्रेशन रद्द हो चुके हैं, लेकिन फिर भी यह सरकारी गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं. ऐसे में अब परिवहन विभाग इन सरकारी गाड़ियों के खिलाफ कारवाई करने जा रहा है.

संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि नैनीताल जनपद में 131 सरकारी गाड़ियां ऐसी हैं जिनके रजिस्ट्रेशन या उनके फिटनेस खत्म हो चुके हैं. ऐसे में अभियान के तहत इन गाड़ियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जिन विभागों की गाड़ियां हैं उनको नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई करने को कहा जाएगा. इसके अलावा जो भी गाड़ियां अब सड़कों पर दौड़ती हुई पाई जाएंगी उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-किसान नेता राकेश टिकैत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात, पीएम रिपोर्ट पर उठाये सवाल

उन्होंने बताया कि इन सरकारी गाड़ियों में सबसे अधिक गाड़ियां वन विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, के साथ-साथ अन्य विभागों की गाड़ियां हैं. उन्होंने बताया गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए परिवर्तन विभाग को निर्देशित किया जाएगा. संदीप सैनी ने बताया जो भी गाड़ियां बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर दौड़ती पाई जाएंगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 5, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details