हल्द्वानी:दूसरों को सरकारी नियमों का पाठ पढ़ाने वाले सरकारी विभाग खुद नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण नैनीताल जनपद के 131 सरकारी गाड़ियों में देखने को मिला है. जहां इन गाड़ियों के फिटनेस और रजिस्ट्रेशन रद्द हो चुके हैं, लेकिन फिर भी यह सरकारी गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं. ऐसे में अब परिवहन विभाग इन सरकारी गाड़ियों के खिलाफ कारवाई करने जा रहा है.
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि नैनीताल जनपद में 131 सरकारी गाड़ियां ऐसी हैं जिनके रजिस्ट्रेशन या उनके फिटनेस खत्म हो चुके हैं. ऐसे में अभियान के तहत इन गाड़ियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जिन विभागों की गाड़ियां हैं उनको नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई करने को कहा जाएगा. इसके अलावा जो भी गाड़ियां अब सड़कों पर दौड़ती हुई पाई जाएंगी उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.