हल्द्वानी:सूबे में सरकार अमृत योजना के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को विटामिन युक्त दूध वितरित करने जा रही है. इस योजना के तहत प्रदेश के 14931 आंगनबाड़ी केंद्र के 2 लाख 16 हजार बच्चों को लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत 6 साल तक के बच्चे लाभांवित हो पाएंगे.
उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के निदेशक प्रकाश आर्य ने बताया कि शासन स्तर पर इस योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है. जून 2019 के प्रथम सप्ताह से इस योजना के तहत बच्चों को दूध मिलना शुरू हो जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले नौनिहालों को सप्ताह में 2 दिन विटामिन ए और डी विटामिन युक्त दूध वितरित किया जाएगा.