उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर, शासन ने जारी किया 17.50 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि - दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर

दुग्ध उत्पादकों के लिए राहत की खबर है.लंबे समय से दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन राशि की मांग कर रहे थे, जिसे शासन ने जारी कर दिया है. जिसका प्रदेश के करीब 52 हजार दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 11:14 AM IST

शासन ने जारी की प्रोत्साहन राशि

हल्द्वानी: उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. शासन ने उत्तराखंड आंचल डेयरी से जुड़े करीब 52 हजार दुग्ध उत्पादकों के दूध के बकाया प्रोत्साहन राशि की पहली किश्त जारी कर दी है. निदेशक उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन संजय खेतवाल ने बताया कि डेयरी फेडरेशन से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए शासन से मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को जारी किया गया है.

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा साल 2023-24 के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में 37 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, जिसकी पहली किश्त के तौर पर 17.50 करोड़ रुपए विभाग को प्राप्त हो गई है. धनराशि को दुग्ध संघ को आवंटित कर दिए गए हैं. जहां से दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि वितरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि प्राप्त धनराशि से इस वर्ष के नवंबर माह तक के प्रोत्साहन वितरित किए जाएंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड के मैदानी जिलों में बढ़ा दुग्ध संकट, उत्पादन में चारे की कमी का दिखने लगा असर

उन्होंने बताया कि प्राप्त धनराशि के बाद अब दुग्ध उत्पादकों का किसी तरह का कोई बकाया नहीं रहेगा. प्राप्त धनराशि से प्रदेश के करीब 52 हजार दुग्ध उत्पादकों को इसका फायदा मिलने जा रहा है. गौरतलब है कि उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन यानी आंचल डेयरी से प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पादक जुड़े हुए हैं. प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उत्पादकों को दूध के दाम के अलावा ₹4 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाती है. लेकिन पिछले काफी दिनों से उत्पादकों के प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से दुग्ध उत्पादकों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. शासन द्वारा बजट जारी होने के बाद दुग्ध उत्पादकों राहत मिली है.

Last Updated : Jul 1, 2023, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details