हल्द्वानी: डेयरी फेडरेशन से जुड़े आंचल डेयरी के दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. दूध उत्पादकों का पिछले एक सालों से बकाया दुग्ध प्रोत्साहन राशि को सरकारी ने जारी कर दिया है. उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक एवं नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दूध उत्पादकों का प्रोत्साहन राशि जारी कर दी है. जिसके तहत सरकार ने ₹15 करोड़ 37 लाख रुपए जारी किए हैं.
नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने उत्पादकों के बकाया राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार वयक्त किया. उन्होंने कहा प्रोत्साहन राशि मिल जाने से दूध उत्पादन से जुड़े किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ चैत्र नवरात्र के मौके पर गाय का होमोनाइज्ड दूध बाजार में उतारने जा रहा है. इसके अलावा बाजारों में डिमांड को देखते हुए अब आंचल डेयरी ने 15 किलो पैकिंग में देसी घी को भी लॉन्च किया है.