उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान नरेंद्र मेहरा की मेहनत लाई रंग, भारत सरकार ने गेहूं के बीज का किया पेटेंट - भारत सरकार ने किया बीज पेटेंट

हल्द्वानी गौलापार के प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा द्वारा विकसित गेंहू नरेंद्र 09 को भारत सरकार ने उनके नाम से रजिस्टर्ड कर दिया है. इस गेहूं की उत्पादन क्षमता और क्वॉलिटी दोनों बहुत अच्छी है.

Narendra Mehra
हल्द्वानी के किसान नरेंद्र मेहरा

By

Published : Jul 31, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 8:44 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा की मेहनत रंग लाई. कृषि के क्षेत्र में किसान नरेंद्र मेहरा ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. नरेंद्र मेहरा के द्वारा तैयार किए नरेंद्र 09 गेहूं के बीज को भारत सरकार ने पेटेंट कर दिया है. उनकी इस उपलब्धि से कृषि वैज्ञानिक के साथ-साथ क्षेत्र के किसान भी काफी उत्साहित है. नरेंद्र मेहरा उत्तराखंड के इकलौते ऐसे किसान हैं, जिन्होंने अपने नाम से गेहूं का बीज को पेटेंट किया है.

प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा ने कहा कि उनके द्वारा तैयार किए गए गेहूं के बीज किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई प्रदेशों के किसान पिछले कुछ सालों से उनके बीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उस बीज का रिजल्ट देखते हुए ही भारत सरकार ने उनके बीज को पेटेंट किया है.

किसान नरेंद्र मेहरा की मेहनत लाई रंग.

पढ़ें-नरेंद्र की मेहनत लाई रंग, मशरूम के वेस्ट से तैयार की ऑर्गेनिक खाद

नरेंद्र मेहरा ने बताया कि वे गेहूं के साथ-साथ अन्य फसलों पर भी वह काम कर रहे हैं. 09 गेहूं बीज से न सिर्फ फसल का उत्पादन बढ़ा है, लेकिन आटे की भी क्वॉलिटी भी बेहतर हो रही है. 40 किलो बीज से प्रति एकड़ में 20 से 25 कुंटल गेहूं का उत्पादन हो रहा है.

कृषि वैज्ञानिक विजय कुमार ने बताया कि नरेंद्र 09 गेहूं के बीज को पंतनगर विश्वविद्यालय की लैंब के साथ भारत सरकार की कृषि लैब में इसकी टेस्ट किया गया था, जिसका रिजल्ट काफी अच्छा आया है. नरेंद्र 09 बीज को भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया है. नरेंद्र मेहरा को पूर्व में भी कृषि के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने पर भारतीय कृषि अनुसंधान भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details