हल्द्वानी: धान खरीद गड़बड़ी मामले में उधम सिंह नगर के पांच आढ़तियों के खिलाफ खाद्य विभाग ने जसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आढ़तियों ने धान की खरीद कम की है, लेकिन खाद्य विभाग के सरकारी पोर्टल पर खरीद ज्यादा दिखायी गई है. स्टॉक वेरिफिकेशन में धान खरीद कम पाए जाने के बाद विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है.
धान खरीद मामले में 5 एजेंसियों पर मुकदमा दर्ज. प्रदेश में इन दिनों सरकारी धान खरीदने का काम चल रहा है. लगभग 200 सरकारी और निजी एजेंसियों द्वारा धान खरीद की जा रही है, लेकिन धान खरीद मामले में उधम सिंह नगर के जसपुर की 5 निजी एजेंसियों और राइस मिल की धान खरीद में गड़बड़ी पाई गई है. खाद्य विभाग के नेशनल पर्चेज पोर्टल पर धान खरीद का लक्ष्य अधिक दिखाया गया है, पर जांच में स्टाक कम पाया गया.
ये भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: दून में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, जाम लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
खाद्य विभाग की टीम ने पूरे मामले की जांच करते हुए सरकारी काम में गड़बड़ी करने पर पांचों कमीशन एजेंट के खिलाफ जसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा सीमा फ्लोर, बाजवा राइस, एसआई राइस, केजीएन राइस और शमा इंडस्ट्रीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला खाद्य विभाग के वरिष्ठ विपणन अधिकारी नलनी कांत ने दर्ज कराया है.
पूरे मामले में क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि पांच निजी एजेंसियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. दोषी पाए जाने पर इन एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.