हल्द्वानी:सरकारी विभागों पर जल संस्थान का 12 करोड़ का भुगतान बाकी है. लेकिन सरकारी विभाग अब बिल देने में आनाकानी कर रहे हैं. वहीं, छोटे-छोटे आम बकायेदारों के साथ जहां जल संस्थान कनेक्शन काटने और राजस्व वसूली की कार्रवाई करता है, लेकिन सरकारी विभागों के बकायेदारों को केवल नोटिस भेज खानापूर्ति कर रहा है. जल संस्थान उनके कनेक्शन काटने और वसूली के लिए जहमत नहीं उठा पा रहा है. अगर हम नैनीताल जनपद की बात करें तो नैनीताल जनपद के सरकारी विभागों के ऊपर करीब 12 करोड़ रुपए का जल संस्थान का पेयजल का भुगतान बकाया है.
बात सरकारी विभागों के टॉप 10 की
शिक्षा विभाग के ऊपर 68 लाख रुपए
पुलिस विभाग पर 84 लाख रुपए
चिकित्सा विभाग पर एक करोड़ 28 लाख रुपए
वन विभाग के ऊपर चार करोड़ तीन लाख रुपए
सिंचाई विभाग के ऊपर 81 लाख रुपए