उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी विभागों ने जमकर पिया पानी, 12 करोड़ का बिल देने में आनाकानी

नैनीताल जनपद के सरकारी विभागों के ऊपर करीब 12 करोड़ रुपए का जल संस्थान का पेयजल का भुगतान बकाया है.

jal-sansthan
jal-sansthan

By

Published : Mar 25, 2021, 2:23 PM IST

हल्द्वानी:सरकारी विभागों पर जल संस्थान का 12 करोड़ का भुगतान बाकी है. लेकिन सरकारी विभाग अब बिल देने में आनाकानी कर रहे हैं. वहीं, छोटे-छोटे आम बकायेदारों के साथ जहां जल संस्थान कनेक्शन काटने और राजस्व वसूली की कार्रवाई करता है, लेकिन सरकारी विभागों के बकायेदारों को केवल नोटिस भेज खानापूर्ति कर रहा है. जल संस्थान उनके कनेक्शन काटने और वसूली के लिए जहमत नहीं उठा पा रहा है. अगर हम नैनीताल जनपद की बात करें तो नैनीताल जनपद के सरकारी विभागों के ऊपर करीब 12 करोड़ रुपए का जल संस्थान का पेयजल का भुगतान बकाया है.

जमकर पिया पानी, बिल चुकाने में आनाकानी.


बात सरकारी विभागों के टॉप 10 की

शिक्षा विभाग के ऊपर 68 लाख रुपए

पुलिस विभाग पर 84 लाख रुपए

चिकित्सा विभाग पर एक करोड़ 28 लाख रुपए

वन विभाग के ऊपर चार करोड़ तीन लाख रुपए

सिंचाई विभाग के ऊपर 81 लाख रुपए

विद्युत विभाग पर 28 लाख रुपए

राजस्व/राज्य संपत्ति विभाग के ऊपर 46 लाख रुपए

लोक निर्माण विभाग के ऊपर एक करोड़ 17 लाख रुपए

नगर पालिका/नगर निगम के ऊपर 58 लाख रुपए

पशुपालन विभाग के ऊपर 4 लाख रुपए बकाया

विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक टॉप 10 सरकारी विभागों के ऊपर ₹10 करोड़ 24 लाख रुपए बकाया है. जबकि दो करोड़ रुपए की बकाया राशि अन्य छोटे-छोटे विभाग विभागों के ऊपर है.

पढ़ें:पर्वतीय समाज की महिलाओं ने एकादशी पर की पूजा, होली का किया शुभारंभ

अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना का कहना है कि वित्तीय वर्ष मार्च में खत्म होने जा रहा है. इन सरकारी विभागों से वसूली के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है. सरकारी विभागों से भी वसूली प्रक्रिया तेज कर दी गई है और जल्द उनसे वसूली कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details