हल्द्वानी: उत्तराखंड आंचल डेयरी से जुड़े प्रदेश के 52 हजार दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. पिछले 14 महीने से प्रोत्साहन राशि के लिए भटक रहे दूध उत्पादकों के लिए शासन ने 10 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी की है. हालांकि अभी भी दूध उत्पादकों का करीब 18 करोड़ की प्रोत्साहन राशि से बकाया है.
उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के निदेशक जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि अक्टूबर 2019 से दूध उत्पादकों की प्रोत्साहन राशि बकाया थी. ऐसे में शासन ने 10 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है.
उन्होंने बताया कि इस बजट के माध्यम से मार्च 2020 तक की बकाया प्रोत्साहन राशि का वितरण कर दिया जाएगा. अभी भी करीब 18 करोड़ रुपए दूध उत्पादकों के प्रोत्साहन राशि का बकाया है. इसकी जानकारी भी शासन को दी गई है. जल्द बजट मिलने की उम्मीद है. बजट मिलते ही बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.
पढ़ें:इस्तीफे के बाद त्रिवेंद्र की लोगों से पहली मुलाकात, जमीन पर बैठकर सुनी समस्या
गौरतलब है आंचल डेयरी से जुड़े दूध उत्पादकों को उनकी प्रोत्साहन राशि के तौर पर हर चार लीटर दूध पर चार रुपए दिए जाते हैं. इसका मकसद है कि पशुपालक दूध उत्पादन के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकें.