उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करोड़ों का मुफ्त पानी पी गए सरकारी महकमे, जल संस्थान करेगा कार्रवाई - हल्द्वानी खबर

हल्द्वानी के 13 सरकारी विभागों पर जल संस्थान का डेढ़ करोड़ का बकाया है. ऐसे में अब जल संस्थान बकायेदारों के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई करने जा रहा है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Dec 27, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 10:15 AM IST

हल्द्वानी: शहर के 13 सरकारी विभाग जल संस्थान का पिछले कई सालों से मुफ्त का पानी पी रहे हैं. जिसके चलते जल संस्थान का इनके ऊपर 1 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक का बकाया है. यही नहीं गैर सरकारी उपभोक्ता भी जल संस्थान का करोड़ों रुपए से दबा कर बैठे हैं. ऐसे में अब जल संस्थान बकायेदारों के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई करने जा रहा है.

करोड़ों का मुफ्त पानी पी गए सरकारी महकमे.
अधिशासी अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि आम उपभोक्ता के साथ-साथ 13 सरकारी उपभोक्ताओं के ऊपर जल संस्थान का भारी-भरकम बकाया बाकी है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के ऊपर 13 लाख 45 हजार रुपए, पुलिस विभाग पर 3 लाख 85 हजार, वन विभाग पर 7 लाख 2 हजार, चिकित्सा विभाग पर 13 लाख 35 हजार, पशुपालन विभाग 5922, लोक निर्माण विभाग 39 लाख 49 हजार, परिवहन विभाग पर 32 हजार 300, रेशम विभाग पर 1 लाख 59 हजार की राशि बकाया है.

पढ़ें-देहरादून: दुकान में बेचा जा रहा था नकली सामान, कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

अधिशासी अभियंता विशाल कुमार का कहना है कि सभी बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजा जा चुका है. कोविड-19 के चलते राहत दी गई थी. ऐसे में अब विभाग फिर से वसूली का अभियान तेज कर चुका है. ऐसे में अब बड़े बकायेदारों के खिलाफ नोटिस की करवाई शुरू कर दी गई है. पेयजल बकाया भुगतान नहीं होने की स्थिति में उनके खिलाफ आरसी काटने की भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 28, 2020, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details