हल्द्वानी: सरकारी विभाग जल संस्थान को चूना लगाने का काम कर रहे हैं. जहां कुछ रुपए बिल बकाया होने पर जल संस्थान लोगों का पानी का कनेक्शन काट कर बिल वसूलने की कार्रवाई करता है, लेकिन जल संस्थान सरकारी विभागों पर मेहरबान है. जिसका नतीजा है कि हल्द्वानी जल संस्थान का हल्द्वानी के सरकारी विभाग 5 करोड़ 60 लाख रुपए का पानी पीकर बिल दबाकर बैठे हैं. ऐसे में अब जल संस्थान इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.
Haldwani Water Bill: साढ़े पांच करोड़ का पानी पी गए सरकारी विभाग, बिल चुकाने में कर रहे आनाकानी - पानी के बिल का बकाया
हल्द्वानी में कई सरकारी विभागों पर पानी के बिल का बकाया है, जिनका बिल करोड़ों में है. वहीं हल्द्वानी जल संस्थान वसूली के लिए बार-बार अपील कर रहा है, लेकिन विभागों द्वारा बकाया नहीं दिया जा रहा है. जिसके बाद जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि बिल जमा ना करने पर आरसी की कार्रवाई की जाएगी.
सरकारी कार्यालयों पर पानी का बकाया:गौर हो कि जल संस्थान वित्तीय संकट से जूझ रहा है. जल संस्थान के पास पैसा नहीं होने के चलते अपनी व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कर पा रहा है. लेकिन सरकारी विभाग हैं कि जल संस्थान के पैसे को देने को नाम नहीं ले रहा है. जल संस्थान इन विभागों को लगातार नोटिस दे रहा है विभाग के अधिकारी पानी तो पी रहे हैं, लेकिन उन्हें बिल का भुगतान करने की याद नहीं आ रही है. अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र के 197 सरकारी कार्यालय हैं, जिनके ऊपर पानी के बिल बकाया हैं.
पढ़ें-Scholarship For Studies: श्रमिक बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति पाने को यहां करें आवेदन, अंतिम तिथि 31 मार्च
बिल जमा ना करने पर कटेगी आरसी:बकाए की कुल राशि 5 करोड़ 60 लाख 47 हजार रुपए है. सरकारी विभागों द्वारा पिछले कई सालों से बकाया भुगतान जमा नहीं कराया गया है. यही नहीं इन बकाया भुगतान के एवज में 2 करोड़ 84 लाख 46 हजार रुपए लेट फीस भी वसूल की जानी है. उन्होंने बताया कि बकाया वसूली के लिए बाकायदा सरकारी विभागों को नोटिस जारी किया गया है. विभागों के साथ सामंजस्य बनाकर बिल जमा करने की जल्द कार्रवाई की जाएगी. बिल जमा नहीं किए जाने की स्थिति में आरसी की कार्रवाई की जाएगी. कुछ विभागों द्वारा बजट नहीं उपलब्ध होने का हवाला भी दिया गया है.