हल्द्वानीःप्रदेश में इस बार धान का उत्पादन अच्छा हुआ है. आगामी एक अक्टूबर से सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद का काम शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए सरकार ने धान की खरीद की समर्थन मूल्य भी घोषित कर दी है. धान खरीद को लेकर खाद्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सितंबर के अंतिम हफ्ते तक सभी धान क्रय केंद्र पर तौल कांटे के अलावा बोरी उपलब्ध करा दी जाएगी.
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के धान खरीद के लिए सरकार की ओर से समर्थन मूल्य घोषित किया गया है. बीते साल की तुलना में इस बार ₹53 प्रति क्विंटल धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है. बीते साल जहां कॉमन धान की कीमत 1,815 प्रति क्विंटल था. जो इस इस बार 1,863 रुपए प्रति क्विंटल है. जबकि, बीते साल एक ग्रेड धान की कीमत 1,835 रुपये प्रति क्विंटल था. जो इस बार 1,888 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है.