नैनीताल:भोजपुरी फिल्म स्टार गोरखपुर सांसद रवि किशन अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. रवि किशन यहां से कैंची धाम पहुंचे. उन्होंने परिवार सहित बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन किए. दर्शन पूजन के बाद फिल्म स्टार और सांसद नैनीताल राज्य अतिथि गृह पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनके भाई का स्वास्थ्य खराब है. भाई आईसीयू में भर्ती हैं. उन्होंने बाबा नीम करौली महाराज के चमत्कार के बारे में काफी सुना था. इस वजह से अपने भाई के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर नैनीताल कैंची धाम पहुंचे हैं.
रवि किशन ने बताया कि बाबा नीम करौली महाराज का बुलावा था. उनका कार्यक्रम किसी दूसरे स्थान में जाने का था. अचानक से बिना किसी तय कार्यक्रम के नैनीताल पहुंचे हैं. कैची धाम पहुंचने पर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से शांति की अनुभूति हुई. पत्रकार वार्ता करते हुए रवि किशन ने कहा आने वाले साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 350 से अधिक सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के 81 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन, किसानों को 6 हजार रुपए और हर घर नल हर घर जल योजना का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही देश में पर्यटन कारोबार बढ़ा है और विदेश जाने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है.
गोरखपुर से चुनाव लड़ने के लिए नैनीताल से भरी हुंकार:बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने पहुंचे रवि किशन ने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही गोरखपुर लोकसभा सीट से उनकी तैयारियां पूरी हैं. उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है. बीते 5 सालों में पार्टी के साथ मिलकर कई विकास कार्य किए हैं. गोरखपुर के विकास कार्यों से क्षेत्रीय जनता और उनके प्रशंसक काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि पिछले लोकसभा चुनाव में मिली जीत से अधिक अंतर से इस बार का चुनाव जीतेंगे.