हल्द्वानी:केंद्र सरकार की त्वरित सिंचाई लाभ योजना यानी (एआईबीपी) के अंतर्गत सिंचाई विभाग ने सिंचाई संकट के मद्देनजर पिछले 3 महीनों में नैनीताल और उधम सिंह नगर में 66 किलोमीटर सिंचाई गूलों का निर्माण किया है. इससे समय रहते किसानों के फसलों की सिंचाई हो सकेगी.
सिंचाई की समस्या से मिलेगी निजात, गूलों को बनाया गया आधुनिक
सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में सिंचाई संकट अब दूर होगा. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही त्वरित सिंचाई लाभ योजना के तहत नैनीताल और उधम सिंह जनपद में पिछले 3 महीनों में बेहतर काम किया गया है.
पढ़ें-रामसेतु का पत्थर बना कुंभ में आकर्षण का केंद्र, आप भी घर बैठे कीजिये दर्शन
इसके अलावा उधम सिंह नगर में 10 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से 42 किलोमीटर लंबी सिंचाई गूलों का निर्माण किया गया है. जिससे सिंचाई संकट से निजात मिल सके. मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग संजय शुक्ला ने बताया कि योजना के तहत गूलों को आधुनिक तरीके से बनाया गया है, जो सीमेंट से निर्मित हैं. पुराने गूलों में जहां 30% पानी बर्बाद हो जाता था, लेकिन नई तकनीकी से बनाई गई गूल मजबूती के साथ-साथ पानी की बर्बादी भी रोकेंगे. योजना के अंतर्गत इन गूलों को गौला नदी से निकलने वाली सिंचाई नहर के अलावा सिंचाई ट्यूबवेल के माध्यम से जोड़ा गया है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके.