नैनीतालःशहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का शव उसके घर से कुछ दूर चिल्ड्रन पार्क में लटका मिला था. परिजन के मुताबिक, मृतक मोहित वर्मा सुबह तैयार होकर घर से निकले थे. वहीं, घटना के बाद से सर्राफा व्यापारी के घर में कोहराम मचा हुआ है.
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने सर्राफा व्यापारी का शव चिल्ड्रन पार्क में लटका हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को नीचे उतार और तलाश के दौरान की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई. जिसके बाद परिजन को घटना की सूचना दी गई. मृतक मोहित वर्मा मल्लीताल का रहने वाला है.