उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी : सोने-चांदी के दाम छू रहे आसमान

लॉकडाउन के चार महीने बाद अब अनलॉक 2.0 चल रहा है. ऐसे में अब लोग सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. इससे सोने-चांदी के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है.

gold-and-silver-prices-are-increasing
सोने चांदी के दाम छू रहे आसमान

By

Published : Jul 8, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 11:26 AM IST

हल्द्वानी:लॉकडाउन में सरकार द्वारा ढील मिलने के बाद सोने और चांदी के दामों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते बीते चार महीनों तक लोगों ने सोने-चांदी की खरीदारी नहीं की थी. ऐसे में अब लोग सोने-चांदी की खरीदारी कर सोने में इन्वेस्ट कर रहे हैं. ये सोने-चांदी के दामों में वृद्धि का मुख्य कारण है. पिछले साल जुलाई महीने में सोना जहां ₹32,000 प्रति 10 ग्राम था, तो वही वर्तमान में ₹49,200 प्रति 10 ग्राम हो गया है.

सोने-चांदी के दाम छू रहे आसमान
दुकानदारों की मानें तो बीते चार महीने तक लोगों ने सोने-चांदी की खरीदारी नहीं की थी. ऐसे में लोग अब सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. डिमांड बढ़ने के चलते बाजारों में सोने-चांदी के दामों में इजाफा हुआ है. यही नहीं उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सोना 53,000 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा सकता है.

हल्द्वानी के सोना-चांदी कारोबारी घनश्याम रस्तोगी के मुताबिक पिछले साल जुलाई माह में सोना जहां ₹32,000 प्रति 10 ग्राम था. वहीं, इस समय ₹49,200 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. जबकि पिछले साल चांदी ₹36,000 प्रति किलो थी जो इस समय ₹49,400 प्रति किलो पहुंच गयी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना महामारी के चलते हज यात्रा रद्द, आवेदकों को पैसा होगा वापस

सोना-चांदी कारोबारियों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद बाजारों में सोना-चांदी की डिमांड बढ़ी है. वर्तमान में ग्राहक अपने पैसे को ज्वेलरी में इन्वेस्ट न कर पक्का 24 कैरेट गोल्ड खरीदना चाह रहे हैं. 22 कैरेट गोल्ड खरीदने पर 8% की कटौती होती है. ऐसे में ग्राहक 24 कैरेट गोल्ड की डिमांड कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बैंकों की ब्याज दर कम होने के चलते लोग पैसे को सोने में इन्वेस्ट कर रहे हैं. सोना-चांदी कारोबारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी डिमांड बढ़ी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दामों में और तेजी आ सकती है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details