उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया अबॉर्शन, मुकदमा दर्ज - abortion done while pregnant

हल्द्वानी के हिम्मतपुर तल्ला निवासी चंदन सिंह मेहता ने शादीशुदा होने बावजूद एक युवती से पहले तो जबरन शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसका वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करने लगा. वहीं, जब युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और धोखे से उसका अबॉर्शन करवा दिया.

girl-raped-on-the-pretext-of-marriage-at-haldwani
शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

By

Published : Jul 2, 2022, 7:23 PM IST

हल्द्वानी:कोतवाली के मंडी चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने एक शादीशुदा युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि नौकरी के चलते वह हल्द्वानी में किराए का कमरा लेकर अकेली रहती है. ऐसे में शिव मंदिर हिम्मतपुर तल्ला निवासी चंदन सिंह मेहता नाम के युवक ने जून 2019 में उसे काम के लिए कार्यालय में बुलाया. जहां युवक ने उसको कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद वह बेहोश हो गई, इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया.

पढ़ें-डुंगरी-पौड़ी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

यही नहीं आरोपी ने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो उसने यह बात चंदन को बताई. जिसके बाद आरोपी युवती को शादी का भरोसा दिलाया और उसे एक अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां उसका गर्भपात करा दिया गया. इतना ही नहीं अस्पताल में उसकी फैलोपियन ट्यूब भी निकाल दी गई.

वहीं, जब युवती ने आरोपी चंदन सिंह पर शादी का दबाव बनाया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. बाद में युवती को पता चला कि चंदन पहले से ही शादीशुदा है और वह उसे झांसा दे रहा था. ऐसे में पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वरिष्ठ उप निरीक्षक तारा सिंह राणा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details