हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में एक युवक ने जबरन घर में घुसकर चाकू की नोंक पर युवती के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
पीड़िता ने पुलिस तहरीर में बताया कि उसके पिता लंबे समय से उन्हें छोड़ कर उत्तर प्रदेश के बदायूं में रहते हैं. आठ माह पहले एक युवक के नंबर से उसके पिता ने उसकी खैर खबर पूछी थी, जिसके बाद उस नंबर से सचिन गुप्ता और युवती के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया.
युवती ने आरोप लगाया कि तीन माह पूर्व सचिन हल्द्वानी आ पहुंचा और उसके घर में घुस कर जोर-जबरदस्ती करने लगा, जब उसने विरोध किया तो उसने चाकू की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना ली.