हल्द्वानी: नगर के कुलियालपुरा क्षेत्र में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने सीजेएम कोर्ट में अपने ही भाइयों पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं युवती ने अपने पिता पर भी आरोपियों से 10 लाख रुपए लेकर मामला रफा-दफा करने का आरोप लगाया है. वहीं, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, कुलियालपुरा क्षेत्र निवासी एक युवती ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा था, कि उसके रिश्ते के भाई ने 9 जून को उसे जबरन कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गया. जहां दो अन्य ने तमंचे के बल पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही उसका वीडियो भी बनाया.