नैनीताल: नारायण नगर क्षेत्र से देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी लापता हो गई. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका. किशोरी के लापता होने की सूचना उसके परिजनों के द्वारा शुक्रवार को मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी गई.
परिजनों की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने किशोरी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो किशोरी देर रात ठंडी सड़क की तरफ जाती दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने ठंडी सड़क समेत आसपास के क्षेत्रों में किशोरी की खोजबीन शुरू की तो उसकी चप्पलें नैनी झील से बरामद हुई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका.