हल्द्वानी:कोठगोदाम में लव, सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है. ये पूरा खेल सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती से शुरू हुआ है. पीड़िता ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ काठगोदाम थाने तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि साल 2017 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती ग्राम धौरा टांडा बहेड़ी निवासी रज्जाक सिद्दीकी पुत्र सनाउर्रहमान के साथ हुई. इसके बाद दोनों के बीच बीतचीत का सिलसिला शुरू हुआ और बात साथ जीने-मरने तक पहुंच गई. इसी बीच आरोपी ने पीड़िता के सामने शादी की प्रस्ताव रखा. दोनों के बीच प्यार मोहब्बत की ये बात साल 2019 तक इसी तरह चलती रही.
पढ़ें-हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना