उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लव, सेक्स और धोखा का नया मामला, रेप के बाद आरोपी ने खुद को बताया CBI का अधिकारी, पीड़िता को डराया - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे

नैनीताल जिले में लव, सेक्स और धोखे का नया मामला सामने आया है. यहां प्यार का वास्ता देकर आरोपी ने पहले युवती को होटल में बुलाया गया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी खुद को CBI का अधिकारी बताकर उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.

rape
rape

By

Published : Jun 22, 2022, 5:50 PM IST

हल्द्वानी:कोठगोदाम में लव, सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है. ये पूरा खेल सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती से शुरू हुआ है. पीड़िता ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ काठगोदाम थाने तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि साल 2017 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती ग्राम धौरा टांडा बहेड़ी निवासी रज्जाक सिद्दीकी पुत्र सनाउर्रहमान के साथ हुई. इसके बाद दोनों के बीच बीतचीत का सिलसिला शुरू हुआ और बात साथ जीने-मरने तक पहुंच गई. इसी बीच आरोपी ने पीड़िता के सामने शादी की प्रस्ताव रखा. दोनों के बीच प्यार मोहब्बत की ये बात साल 2019 तक इसी तरह चलती रही.
पढ़ें-हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना

पीड़िता का आरोप है कि साल 2019 में रज्जाक ने उसे मंगल पड़ाव स्थित होटल के कमरे में मिलने बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई. पीड़िता का कहना है कि जब उसे होश आया तो उसने आरोपी से शादी के संबंध में बातचीत की तो वह मुकर गया.

आरोप है कि उसने मुंह खोलने पर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. साथ ही वह उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी खुद को सीबीआई का बड़ा अधिकारी बता रहा है. दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर अपहरण की धमकी भी दी जा रही है. पीड़िता ने आरोपी से जान माल का खतरा बताया है. पूरे मामले में एक काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details