उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने इस मामले में कटेंनर चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

road accident in Ramnagar
मृतक की फाइल फोटो.

By

Published : Mar 13, 2021, 9:42 AM IST

रामनगर: गर्जिया रोड पर रिंगोड़ा के पास कंटेनर और स्कूटी की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर की है. स्कूटी सवार सुमित जोशी (23) और ऐतिका (21) गर्जिया से रामनगर जा रहे थे. तभी रिंगोड़ा के पास स्कूटी की सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार सुमित जोशी और ऐतिका दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- अभय अपहरण-हत्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, DIG ने मांगी रिपोर्ट

मौके पर मौजूद लोग तत्काल दोनों को रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल युवक का उपचार चल रहा है. इस मामले में रामनगर कोतवाली के एसएसआई नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. कंटेनर के चालक को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details