रामनगर: गर्जिया रोड पर रिंगोड़ा के पास कंटेनर और स्कूटी की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर की है. स्कूटी सवार सुमित जोशी (23) और ऐतिका (21) गर्जिया से रामनगर जा रहे थे. तभी रिंगोड़ा के पास स्कूटी की सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार सुमित जोशी और ऐतिका दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.