हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने एक विशेष समुदाय के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही युवती ने युवक के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि देवलचौड़ क्षेत्र में वह किराए के कमरे में रहती थी, उसी मकान में जोगीवाला देहरादून निवासी एक युवक किराए में रहता था, जो लकड़ी का कारोबार करता था. दोनों के बीच दोस्ती हो गई और युवक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. यहां तक कि युवक उसे मुरादाबाद और देहरादून भी ले गया. पीड़िता का आरोप है कि 14 जून को युवक अपने पिता के साथ उसके कमरे में आया और देहरादून जाने की बात कही.
पढ़ें-हल्द्वानी में महिला ने जेठ पर लगाया दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, मुकदमा दर्ज
जिसके बाद वह हल्द्वानी लौट कर नहीं आया, जब युवती ने उसे फोन किया तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.