उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक की मौत पर पिता को हुआ प्रेमिका पर शक, लगाया ब्लैकमेल और मानसिक उत्पीड़न का आरोप - युवक की मौत

काठगोदाम थाना (Haldwani Kathgodam Police Station) क्षेत्र के रहने वाले एक पिता ने बेटे की आत्महत्या के बाद उसकी कथित प्रेमिका पर बेटे से पैसे वसूलने व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 8:27 AM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना (Haldwani Kathgodam Police Station) क्षेत्र के रहने वाले एक पिता ने बेटे की आत्महत्या के बाद उसकी कथित प्रेमिका पर बेटे से पैसे वसूलने व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके पुत्र की प्रेमिका अक्सर उससे पैसे के लिए ब्लैकमेल (Accused of blackmailing the girl) कर रही थी, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कथित प्रेमिका पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार काठगोदाम निवासी एक युवक ने बीते दिनों आत्महत्या (haldwani youth suicide case) कर ली थी. पिता को बेटे के फोन पर गुलरभोज की एक लड़की से उसके प्रेम प्रसंग का मामला संज्ञान में आया. यह भी सामने आया की लड़की उसके बेटे को लंबे समय से ब्लैकमेल कर धन वसूल रही थी.
पढ़ें-कहासुनी में प्रेमी ने लोहे की रॉड से पीट कर प्रेमिका को किया लहूलुहान, हालत गंभीर

जिसके चलते उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान हो गया और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पिता की शिकायत पर युवती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details