हल्द्वानीः मुखानी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने देवलचौड़ के एक युवक पर दुष्कर्म करने और दो बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी युवती का बिजनेस पार्टनर बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मुखानी थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें युवती ने बताया है कि आरोपी का नाम आशीष पांडे है और शादीशुदा है. दोनों बिजनेस पार्टनर हैं. इससे उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई. युवती का आरोप है कि कुछ समय पहले युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म (Girl Accused business partner of rape) किया. इसी बीच वो गर्भवती हो गई. इतना ही नहीं जबरन उसे शराब पिलाकर मारपीट भी करने लगा.
ये भी पढ़ेंःरिश्ते शर्मसार! बाप ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार