हल्द्वानी:बेरीपड़ाव रेलवे गेट संख्या-47/B1 क्रॉसिंग पर देर रात एक विशालकाय अजगर (Python) आ गया. इससे रेलवे गेट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने अजगर को देख उसे ट्रैक से हटाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वे अजगर को रेलवे ट्रैक से हटा नहीं पाए. इसके बाद कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग कि टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
थोड़ी देर में आने वाली थी रानीखेत एक्सप्रेस: बताया जा रहा है कि देर रात नौ बजे एक अजगर गेट संख्या 47/B1 बेरीपड़ाव रेलवे क्रॉसिंग पर आ गया. गेटमैन सुरेंद्र सिंह की नजर अजगर पर पड़ी. उन्होंने अजगर को बिना छेड़े ट्रेक से नीचे उतरने दिया. बीस मिनट तक अजगर वहीं घूमता रहा. इस बीच रानीखेत एक्सप्रेस के आने का समय हो रहा था. जिसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम ने ट्रेन के आने से पहले अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया.