हल्द्वानी: शहर के रानीबाग निवासी एयर होस्टेज युवती ने जर्मन निवासी पायलट के साथ पहाड़ी रीति रिवाज के साथ शादी की. इस मौके पर युवती और जर्मन युवक के परिवारजन मौजूद रहे. दूल्हा घोड़ी के रथ पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचा. बारात के दौरान जर्मनी से आए मेहमान बैंड-बाजे की धुन पर जमकर नाचे और कुमाउंनी रीति-रिवाज के अनुसार शादी के फेरे लिए.
रानीबाग निवासी शिवानी आर्या कतर एयरवेज में एयर होस्टेज है. पांच साल पहले उसकी तैनाती कतर एयरवेज में हुई है. इस दौरान कतर एयरवेज में ही जर्मनी निवासी पायलट पैट्रिक जूम संडे से उनका प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके बाद शिवानी के आग्रह पर परिवारवालों ने इसकी अनुमति दे दी. इसके बाद पैट्रिक अपने माता-पिता और साथियों के साथ उत्तराखंड हल्द्वानी पहुंचे. जिसके बाद पूरे विधि विधान और हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों नवयुगल शादी के सात जन्मों के बंधन में बंध गए.