हल्द्वानीः उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर(बीएआरसी) मुंबई के सहयोग से रेडऑन जीओ स्टेशन स्थापित किया गया है. जिसका उद्देश्य मिट्टी में रेडऑन की मात्रा को मापने के लिए किया जाएगा. साथ ही भविष्य में प्राकृतिक रेडियोधर्मिता से सम्बंधित शोध कार्य किया जाएगा. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने रेडऑन जीओ स्टेशन का उद्घाटन किया.
वहीं, प्रोफ़ेसर नेगी ने बताया कि यह रेडऑन जीओ स्टेशन मिट्टी में रेडऑन की मात्रा को मापने के साथ-साथ भविष्य में भू-विज्ञान व भौतिक विज्ञान के शोध के छात्रों के लिए शोध से संबंधित अवसर भी प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ेंःगैरसैंण बजट सत्र: पूर्व सीएम हरदा पहुंचे गैरसैंण, राज्यपाल के अभिभाषण को बताया तथ्यों से परे
वहीं, कंप्यूटर विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पन्त के द्वारा रेडऑन जीओ स्टेशन स्थापित करने के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उपयुक्त जगह चिह्नित की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि रेडऑन जीओ स्टेशन मिट्टी में रेडऑन की मात्रा से संबंधित डाटा हर 15 मिनट में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर को उपलब्ध कराएगा.
साथ ही भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक मनीष जोशी की ओर से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कार्यरत बालम दफौटी को रेडऑन जीओ स्टेशन के टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया.