उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में अपने अधिकारों को लेकर जुटे प्रदेश के अधिवक्ता, जानें वजह

Uttarakhand High Court Bar Association नैनीताल क्लब में आज अधिवक्ता के अधिकारों को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे राज्य से अधिवक्ता पहुंचे. इसी बीच अधिवक्ताओं के हितों और समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ का गठन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 10:17 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड हाईकार्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को प्रदेश के बार एसोसिएशन की नैनीताल क्लब में आमसभा आयोजित की गई. जिसमें अधिवक्ताओं के हितों और समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत को महासंघ का अध्यक्ष घोषित किया गया.

विनीत परिहार बने महासंघ के महासचिव :कुमाऊं से हल्द्वानी बार के सचिव विनीत परिहार को महासंघ का महासचिव और गढ़वाल से रुड़की बार के सचिव चौधरी अनिल कुमार को महासचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही राज्य की बार एसोसिएशन में से 28 बार के पदाधिकारियों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. गोष्ठी में अधिवक्ताओं ने हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ मारपीट करने सहित विभिन्न अन्य घटनाओं का उल्लेख करते हुए ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए प्रदेश स्तरीय महासंघ बनाने का निर्णय लिया है.

अधिवक्ताओं की समस्याओं को उठाना प्राथमिकता:हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बार एसोसिएशन को एकजुट कर अधिवक्ताओं की समस्याओं का हल निकाला जा सकता है. अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सहूलियत को प्राथमिकता देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा, ताकि कोई भी अधिवक्ता अपने को निर्बल ना समझे.

28 बार के पदाधिकारियों को कार्यकारिणी में किया गया शामिल:28 सदस्यीय कार्यकारिणी में हाईकोर्ट के सौरभ अधिकारी, विकास कुमार गुगलानी, श्रीनगर के प्रेमन्द्र जोशी, ऋषिकेश के नरेश कुमार शर्मा, अल्मोड़ा के शेखर लखचौड़ा, कोटद्वार के अजय पंत, पछुवा दून के संजय कुमार गुप्ता, बाजपुर के नीरज जौहरी, सितारगंज के दयानंद सिंह, टिहरी गढ़वाल के जयप्रकाश पांडे, भगवानपुर के हरपाल सिंह आर्य, थराली के वीरेंद्र रावत, देहरादून के भानु प्रताप सिंह सिसौदिया, डोईवाला के मनोहर सिंह सैनी, रुद्रपुर के एमपी तिवारी, नैनीताल के मनीष मोहन जोशी, रुद्रपुर के सुशीला मेहता,पिथौरागढ़ के मोहन भट्ट, खटीमा के सूरज प्रकाश राणा, उत्तरकाशी के सुमन नौटियाल, बागेश्वर के विनोद भट्ट,लक्सर के राजेश कुमार सैनी,रूद्रपुर की सुशीला मेहता,पिथौरागड़ के मोहन भट्ट, खटीमा के सूरज प्रकाश राणा, उत्तरकाशी के सुमन नौटियाल को शामिल किया गया है, जबकि ऋषिकेश के सुनील नवानी को सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:काशीपुर में जलभराव की समस्या, विधायक चीमा ने पार्षदों के साथ की बैठक, परेशानियों पर की चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details