रामनगरःअखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने रविवार को रामनगर में विशाल सम्मेलन में शामिल होते हुए विशाल रैली के जरिए सरकार को 15 सितंबर तक ब्राह्मणों की विभिन्न मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया.
रविवार को अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की रामनगर इकाई द्वारा ब्राह्मणों के हितों को लेकर रामनगर में एक महासम्मेलन व रैली का आयोजन किया गया. महासम्मेलन में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा शामिल हुए. वहीं, सभी ब्राह्मणों ने उनका जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया.
मीडिया से बात करते हुए अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि आज महासम्मेलन एवं विशाल महारैली के जरिए हम सरकार को 15 सितंबर तक का अपनी मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दे रहे हैं.
विशाल शर्मा ने कहा कि अगर 15 सितंबर तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती तो हम 16 सितंबर से हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में क्रमिक अनशन, उसके बाद आमरण अनशन और उसके बाद आत्मदाह जैसे कदम भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि परशुराम जयंती पर राजकीय छुट्टी घोषित की जाए. स्वर्ण आयोग का शीघ्र गठन किया जाए. प्रत्येक शहर में परशुराम की प्रतिमा लगाने की सरकार अनुमति दें.
ये भी पढ़ेंः निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर का विवादित बयान, 'जो गांधी बनेगा उसे मारेंगे गोली'
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 25 लाख से ज्यादा ब्राह्मण हैं और यह सभी ब्राह्मण उन्हीं का समर्थन करेंगे, जो उनकी यह मुख्य मांगें मानेंगे या अपने घोषणा पत्र में रखेंगे. उन्होंने कहा कि वह इसे वर्तमान में ही अपने शासित राज्यों में तत्काल लागू करें. हम सरकार से मांग करते हैं कि ब्राह्मण, ठाकुर श्रवण निर्धन कन्याओं के लिए शिक्षा एवं विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.