नैनीताल: जनरल-ओबीसी राज्य कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है. कर्मचारियों की हड़ताल खत्म करने को लेकर दायर की गई याचिका के निस्तारित होने पर कर्मचारियों ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट को भी मालूम है कि राज्य सरकार कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं कर रही है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद जनरल-ओबीसी संवर्ग के कर्मचारी प्रमोशन में आरक्षण खत्म किए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं. 11 दिन बाद भी कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर बैठे जनरल और ओबीसी कर्मचारी संघ से जुड़े लोगों का कहना है कि जबतक राज्य सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करेगी, तब तक कर्मचारी हड़ताल पर ही रहेंगे, चाहे इसके लिए सरकार उनके खिलाफ कोई कोई भी कार्रवाई क्यों न कर ले.