हल्द्वानीःउत्तराखंड की युवा पीढ़ी अपनी परंपरागत चीजों को अब धीरे-धीरे भूलती जा रही है. कभी उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति की पहचान पूरे देश-दुनिया में थी. पहाड़ के झोड़ा, छपेली, न्योली जैसे परंपरागत लोकगीत हों या हुड़का, बिणाई, तुरही जैसे वाद्य यंत्र अब धीरे-धीरे विलुप्त हो चुके हैं. वहीं, हल्द्वानी के रहने वाले शिक्षक गौरीशंकर कांडपाल पहाड़ के विलुप्त हो रहे वाद्य यंत्रों को संरक्षित करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को प्रशिक्षित कर इसका संरक्षण करने का काम कर रहे हैं.
राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के प्रधानाचार्य गौरीशंकर कांडपाल उत्तराखंड की परंपरागत लोक कला, लोक संस्कृति और वाद्य यंत्रों को संरक्षित करने के लिए जनपद के बच्चों को प्रशिक्षित करने के काम में जुटे हुए हैं. समग्र शिक्षा अभियान के तहत आर्ट एवं क्राफ्ट योजना के तहत बच्चों को जागरूक करने के लिए वो कई तरह के कार्यक्रम कर चुके हैं. ऐसे में उत्तराखंड के प्रमुख परंपरागत लोक वाद्य यंत्र बिणाई और हुड़का, तुरही को संरक्षित करने के साथ-साथ उत्तराखंड के युवाओं को बजाने का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. इससे युवा पीढ़ी इन विलुप्त हो रहे वाद्य यंत्रों का संरक्षण कर सकें.