हल्द्वानी: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही मंगलवार से हल्द्वानी सहित कई पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण जिला प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं, नदी के तेज बहाव के चलते किसानों को कृषि भूमि नदी में समाने का डर भी सताने लगा है.
नैनीताल जनपद के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार सुबह से हो रही बरसात के चलते गौला बैराज डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिसके चलते बुधवार सुबह 6 बजे गोला नदी में पानी की रफ्तार 8 हजार क्यूसेक थी. गोला नदी में तेज बहाव के आ जाने के चलते पुलिस और जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. साथ ही लोगों को नदी किनारे जाने से रोका जा रहा है.