उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी समेत आसपास क्षेत्र में झमाझम बारिश, गौला नदी का बढ़ा जलस्तर - हल्द्वानी गौला नदी का जलस्तर बढ़ा

उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, हल्द्वानी और इसके आसपास क्षेत्र में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश शुरू हो गई है. जिसकी वजह से गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

haldwani
गौला नदी का जलस्तर बढ़ा

By

Published : Jun 24, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Jun 24, 2020, 12:26 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही मंगलवार से हल्द्वानी सहित कई पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण जिला प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं, नदी के तेज बहाव के चलते किसानों को कृषि भूमि नदी में समाने का डर भी सताने लगा है.

नैनीताल जनपद के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार सुबह से हो रही बरसात के चलते गौला बैराज डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिसके चलते बुधवार सुबह 6 बजे गोला नदी में पानी की रफ्तार 8 हजार क्यूसेक थी. गोला नदी में तेज बहाव के आ जाने के चलते पुलिस और जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. साथ ही लोगों को नदी किनारे जाने से रोका जा रहा है.

गौला नदी का बढ़ा जलस्तर

ये भी पढ़े:प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

यही नहीं गौला नदी से अभी भी खनन सत्र चल रहा है. ऐसे में प्रशासन ने नदी तेज बहाव को देखते हुए खनन को बंद रखा है. बताया जा रहा है कि जनपद के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को 132 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को भी नैनीताल जनपद में 25 मिमी तक बरसात हो सकती है. साथ गौला नदी के जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव के चलते किसानों को भूकटाव का डर सताने लगा है. क्योंकि हर साल नदी के तेज बहाव सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि को काट देता है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details