हल्द्वानी: राज्य सरकार जहां एक ओर पानी की सप्लाई निर्बाध करने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर गर्मियां शुरू होने से पहले ही हल्द्वानी में पेयजल की समस्या भी शुरू हो गई है. पूरा शहर पानी की सप्लाई के लिए गौला नदी और टयूबवेल पर निर्भर है, लेकिन गर्मियां शुरू होने के पहले ही इन दिनों गौला नदी का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में यहां पर जल संकट गहरा सकता है.
हल्द्वानी के गौला नदी का जल स्तर काफी तेजी से कम हो रहा है, जिसकी वजह से इस बार मई-जून के महीने में पेयजल की समस्या हो सकती है, जिसके मद्देजनर जिलाधिकारी सविन बंसल ने गर्मियों में पेयजल किल्लत की समस्या से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसके तहत उन्होंने पेयजल विभाग को अतिरिक्त बजट जारी किया है.