हल्द्वानीः सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो हल्द्वानी के बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर से ट्रेन टकरा गई, जिससे ट्रेन दुर्घटना होने से बची है, लेकिन यह वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने इस वीडियो को पुराना करार दिया है. साथ ही इसे शेयर न करने की अपील की है.
रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के मुताबिक, यह वीडियो 5 जुलाई 2022 का है. जहां लालकुआं हल्द्वानी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से घरेलू गैस सिलेंडर टकरा गया था. वीडियो में बताया जा रहा है कि घरेलू गैस सिलेंडर को एक व्यक्तिने ट्रैक पर फेंक दिया था. मामले में आरपीएफ के जवानों ने काठगोदाम आरपीएफ थाने में गंगाराम निवासी पीलीभीत को दबोचा था. साथ ही उसके खिलाफ धारा 174/153 रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी. गंगाराम 3 महीने तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर है.