उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: 15 नवंबर से खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क का गर्जिया जोन

15 नवंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का गर्जिया जोन खुलने जा रहा है. इस जोन के खुलने से पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क में ज्यादा घूमने का मौका मिलेगा.

garzia Zone Corbett National Park news
जल्द खुलेगा कार्बेट नेशनल पार्क का गर्जिया जोन.

By

Published : Oct 29, 2020, 11:38 AM IST

रामनगर:विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क ने पर्यटकों को नई सौगात दी है. 15 नवंबर से एक नया जोन गर्जिया खुलने जा रहा है, जिसकी तैयारियां सम्पन्न कर दी गयी हैं. एक नवंबर से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग भी शुरू हो रही है.

जल्द खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क का गर्जिया जोन.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गर्जिया जोन 15 नवंबर से खुलने जा रहा है. कॉर्बेट नेशनल पार्क ने पर्यटकों के लिए एक नया जोन बनाया है, जिसका नाम गर्जिया जोन रखा गया है. इस जोन के खुलने से पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क में ज्यादा घूमने का मौका मिलेगा. वहीं स्थानीय लोगों को इस जोन के खुलने से रोजगार भी मिलेगा. इससे स्थानीय लोग खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-खतरे में एशिया का वाटर हाउस, क्या खत्म हो जाएगा गंगा सहित इन नदियों का अस्तित्व?

वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि नए जोन गर्जिया का कार्य पूरा कर लिया गया है. पर्यटक इस नए जोन में सफारी का आनंद 15 नवंबर से ले सकेंगे. साथ ही इस नए जोन में 30 जिप्सियां पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी. पर्यटकों के लिए 1 नवंबर से इस नए जोन में ऑनलाइन एडवांस बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details