रामनगरःप्रसिद्ध मां गर्जिया देवी मंदिर के पुजारी पूर्णचंद्र पांडे का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. बीती रात तबीयत खराब होने के चलते उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. इस वजह से 26 अक्टूबर को एक दिन के लिए मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.
प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के पुजारी पूर्णचंद्र पांडे के रिश्तेदारों के मुताबिक, बीती रात उनकी तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. लेकिन तबीयत और बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली मैक्स अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज से पहले कराए गए कोविड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसे में उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया. जहां देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली.