उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैन्य सम्मान के साथ जवान अखिल नेगी का हुआ अंतिम संस्कार, राजस्थान में ड्यूटी के दौरान हुआ था निधन - गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के जवान अखिल नेगी का हुआ अंतिम संस्कार

गढ़वाल राइफल रेजीमेंट का जवान अखिल नेगी राजस्थान में तैनाथ थे. ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें उदयपुर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. आज रामनगर में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Garhwal Rifle Regiment Jawan Akhil Negi passes away
जवान अखिल नेगी का हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : Aug 21, 2022, 10:20 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 10:41 PM IST

रामनगर: राजस्थान में तैनात गढ़वाल राइफल रेजीमेंट (Garhwal Rifle Regiment) के जवान अखिल नेगी का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन (Jawan Akhil Negi dies during treatment in hospital) हो गया. परिजनों ने बताया कि बीते दिनों अखिल की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक रामनगर के पीरूमदारा ग्राम दूल्हेपुरी बद्री विहार निवासी, अखिल नेगी (23 वर्ष) की तबीयत ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें उदयपुर आर्मी अस्पताल (Udaipur Army Hospital) में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. अखिल नेगी की निधन की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

जवान अखिल नेगी का हुआ अंतिम संस्कार.

ये भी पढ़ें:सरखेत के आपदा प्रभावित इलाके का हरीश रावत ने किया दौरा, सुनीं लोगों की समस्याएं

अखिल नेगी अविवाहित थे. आज रामनगर के श्मशान घाट पर पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. वह मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे. वह पीरूमदारा में अपने मामा के यहां रहते थे. वहीं, उनके अंतिम संस्कार में विधायक दीवान सिंह बिष्ट सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Last Updated : Aug 21, 2022, 10:41 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details