रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का गर्जिया जोन पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. पर्यटक संख्या में इस जोन में पहुंच रहे हैं. बता दें कि कोरोना के कहर के बीच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोला गया था.
हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक वन्यजीवों के दीदार के लिए कॉर्बेट पार्क रामनगर पहुंचते हैं. उसी को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए एक नए जोन गर्जिया को शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि गर्जिया जोन पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है. इस नए गर्जिया जोन में 30 जिप्सी सुबह की पाली में व 30 जिप्सी शाम की पाली में पर्यटकों को सफारी पर ले कर जा रही हैं. नेचर गाइड संजय छिम्वाल ने कहा कि नवंबर से पर्यटकों के लिए एक नया जोन गर्जिया खुला हुआ है.