उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिंगल यूज प्लास्टिक वन्यजीवों के लिए बना खतरा, विभाग ने कार्रवाई के दिए आदेश - Garbage threatens wildlife

वन विभाग की लापरवाही वन्यजीवों के जिंदगी पर खतरा बना हुआ है. वेस्टर्न सर्किल में जंगलों के किनारे भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है. जिसे जंगली जानवर खा रहे हैं.

etv bharat
कूड़े-कचरे से वन्यजीवों पर खतरा

By

Published : Dec 22, 2019, 11:53 AM IST

हल्द्वानी:इंसानी गलतियों और वन विभाग की लापरवाही वन्यजीवों के जिंदगी पर खतरा बना हुआ है. वेस्टर्न सर्किल में जंगलों के किनारे भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है. जो पर्यावरण के साथ-साथ वन्यजीवों के जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. लेकिन वन विभाग अनजान बना हुआ है और इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

कूड़े-कचरे से वन्यजीवों पर खतरा

बता दें कि कुमाऊं मंडल के वेस्टर्न सर्किल के हल्द्वानी वन डिवीजन, तराई पूर्वी वन प्रभाग, केंद्रीय तराई के जंगलों में लोगों द्वारा बेतहाशा कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है. बीते दिनों रामनगर के कॉर्बेट टाइगर पार्क में वन्यजीवों द्वारा पॉलीथिन खाए जाने कि मामला सामने आया था. साथ ही मृत वन्यजीवों के पेट से भी पॉलीथिन पाई गई थी, लेकिन वन विभाग लोगों द्वारा जंगलों में फेंके कूड़े-कचरे पर रोक लगाने में विफल साबित हो रहा है.

ये भी पढ़े :हॉट मिक्स प्लांट बन रहा ग्रामीणों की परेशानी का सबब, कुंभकरणीय नींद में सोया प्रशासन

वेस्टर्न सर्किल के वन संरक्षक पराग मधुकर घकाते का कहना है कि जंगल और जंगल किनारे कूड़ा-कचरा फेंकना प्रतिबंधित है. विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जाता है. इस मामले में वन विभाग गंभीर है, साथ ही कूड़ा-कचरा डालने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी होगी. साथ ही साइन बोर्ड के माध्यम से लोगों को कूड़ा नहीं डालने के लिए जागरूक भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details