हल्द्वानी:इंसानी गलतियों और वन विभाग की लापरवाही वन्यजीवों के जिंदगी पर खतरा बना हुआ है. वेस्टर्न सर्किल में जंगलों के किनारे भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है. जो पर्यावरण के साथ-साथ वन्यजीवों के जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. लेकिन वन विभाग अनजान बना हुआ है और इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
बता दें कि कुमाऊं मंडल के वेस्टर्न सर्किल के हल्द्वानी वन डिवीजन, तराई पूर्वी वन प्रभाग, केंद्रीय तराई के जंगलों में लोगों द्वारा बेतहाशा कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है. बीते दिनों रामनगर के कॉर्बेट टाइगर पार्क में वन्यजीवों द्वारा पॉलीथिन खाए जाने कि मामला सामने आया था. साथ ही मृत वन्यजीवों के पेट से भी पॉलीथिन पाई गई थी, लेकिन वन विभाग लोगों द्वारा जंगलों में फेंके कूड़े-कचरे पर रोक लगाने में विफल साबित हो रहा है.