उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड: हाईवे से कूड़ा हटाने का काम जारी, क्षेत्र से बाहर कूड़ा फेंकने पर अब होगी कड़ी कार्रवाई

Haldwani Trenching Ground हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास नेशनल हाईवे से कूड़ा हटाना शुरू हो गया. साथ ही अब हल्द्वानी नगर निगम की टीम द्वारा मॉनिटरिंग भी की जाएगी. नगर आयुक्त का कहना है कि कूड़ा क्षेत्र से बाहर कूड़ा फेंकने पर संस्था को बर्खास्त किया जाएगा.

haldwani nagar nigam
हल्द्वानी नगर निगम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 7:26 PM IST

हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास हाईवे से कूड़ा हटाने का काम जारी.

हल्द्वानी: शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड से कूड़ा हटाने का काम लगातार जारी है. डीएम नैनीताल वंदना सिंह के अल्टीमेटम के बाद ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर नेशनल हाईवे से कूड़ा हटाने का काम किया जा रहा है. इससे पहले ट्रेंचिंग ग्राउंड हल्द्वानी में कूड़ा डालने पर भवाली, भीमताल, नैनीताल शहर, लालकुआं नगर पंचायत को नोटिस भी जारी हो चुका है. रामनगर और कालाढूंगी नगर पंचायत को छोड़कर बाकी सभी निकायों और जिला पंचायत नैनीताल का 450 मीट्रिक टन कूड़ा डंप किया जा रहा है.

हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि कूड़ा प्रबंधन पर नगर निगम सख्त एक्शन ले रहा है. इससे पहले नगर निगम हल्द्वानी जिले की 12 संस्थाओं को कूड़े के निस्तारण तथा कूड़े को व्यवस्थित किए जाने हेतु धनराशि ना दिए जाने पर नोटिस जारी कर चुका है. जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि देय धनराशि को जल्द से जल्द नगर निगम को उपलब्ध कराया जाए, जिससे कूड़ा निस्तारण और कूड़ा व्यवस्था सुचारू रूप से आगे चल सके.

इन संस्थानों में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, जिला पंचायत नैनीताल, सीआरपीएफ हल्द्वानी, नगर पालिका नैनीताल, नगर पालिका भवाली, नगर पंचायत भीमताल, नगर पंचायत लालकुआं, आशा आदर्श समिति, अटल आदर्श समिति शामिल है. यह धनराशि करीब एक करोड़ से ज्यादा है, जो दिसंबर 2022 से सितंबर 2023 यानी 304 दिन के लिए भुगतान की जानी है. शुक्रवार देर शाम नगर आयुक्त हल्द्वानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी कूड़ा डालने वाले संस्थानों को अगले 3 दिन के अंदर कुल देय धनराशि का 40 फीसदी धनराशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. अगले 15 दिन तक ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्रवेश करने वाली हर कूड़ा गाड़ी की लॉग बुक बनाई जाएगी और तौल भी कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंःकूड़ा निस्तारण पर नगर निगम ने 12 संस्थाओं को जारी किया नोटिस, दिया 24 घंटे का समय, जानें क्यों

नगर आयुक्त का कहना है कि केवल यह सुनिश्चित करना है कि कूड़े को व्यवस्थित करने का चार्ज, बरसात के दिनों में बाहर फेंके गए कूड़े कों अंदर करने का चार्ज नगर निगम को मिल जाए जिससे नगर निगम पर अतिरिक्त भार ना पड़े. साथ ही लगातार यह मॉनिटरिंग भी की जाएगी कि कोई भी गाड़ी कूड़ा क्षेत्र से बाहर ना फेंक. यदि कोई गाड़ी बाहर कूड़ा फेंकती है तो उसको बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details