हल्द्वानी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को कोई ओर नहीं बल्कि सरकारी संस्था ही पलीता लगाने में लगी हुई है. इसका एक उदाहरण नैनीताल जिले के हल्द्वानी में देखने को मिला. हल्द्वानी शहर में जगह-जगह सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन नगर निगम इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
सड़कों किनारे पड़ी ये गंदगी न सिर्फ शहर की खूबसूरती पर दाग लगा रही है, बल्कि नई-नई बीमारियों को भी जन्म दे रही है. सबसे ज्यादा बुरा हाल मंडी बाईपास इलाके का है. पूरा बाईपास इन दिनों कूड़े से पटा हुआ है. गंदगी की आलम यह है कि इस इलाके से लोगों को निकलना दूभर हो गया है. बाहर से आने वाले हजारों पर्यटक भी रोज इसी रास्ते से गुजरते है.
पढ़ें- पर्यटन दिवस विशेष: उत्तराखंड को आखिर कब मिलेंगे 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन ?