उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो से अधिक गांजा बरामद - रामनगर में तस्कर गिरफ्तार

रामनगर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गांजे की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5 किलो 332 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

ramnagar
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2021, 5:59 PM IST

रामनगर:नैनीताल जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पुलिस ने सूचना मिलने पर एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-दून में नशे के बड़े रैकेट का खुलासा, बिहार के दो तस्कर 20 लाख के गांजा समेत अरेस्ट

गिरफ्तार आरोपी हरीश राम पुत्र लक्ष्मण राम ग्राम चिंचोली पोस्ट मोनानी स्याल्दे जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि गांजा बेचने के लिए युवक रामनगर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने गर्जिया चौकी के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पुलिस द्वारा उक्त युवक को गांजा ले जाते पकड़ लिया.

आरोपी के पास से 5 किलो 332 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि हरीश राम के पास से एक पिट्ठू बैग में 5 किलो 332 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details