उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धान खरीद के भुगतान पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना

किसानों की धान खरीद को लेकर कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक ₹174 करोड़ का भुगतान किसानों को नहीं किया गया है.

ganesh-upadhyay-targeted-government-on-payment-of-paddy-purchase
धान खरीद के भुगतान पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Oct 24, 2020, 8:52 PM IST

हल्द्वानी: पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश उपाध्याय ने धान खरीद को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सरकार धान खरीद को लेकर केवल बड़ी-बड़ी बातें करती है, मगर इससे किसान को कुछ मिलता नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में 23 अक्टूबर तक तक 10 लाख 61हजार कुंटल धान की खरीद की जा चुकी है. जिसमें अभी तक सरकार द्वारा मात्र ₹24 करोड़ किसानों का भुगतान हुआ है, जबकि लगभग ₹174 करोड़ का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है.

धान खरीद के भुगतान पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश उपाध्याय ने बताया कि सरकार ने हाईकोर्ट में वादा किया है कि किसानों की फसल के खरीद के 48 घंटे से लेकर 1 हफ्ते के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा. मगर अभी तक किसानों को उनकी फसलों का भुगतान नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि अगर यह स्थिति रही तो किसान कैसे आने वाले वक्त में गेहूं बुआई, दशहरा, दीपावली जैसे त्योहार मना पाएगा.

पढ़ें-: उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गौरतलब है कि गणेश उपाध्याय ने नैनीताल हाईकोर्ट में गेहूं के भुगतान के संबंध जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें जिसमें सरकार ने स्पष्ट कहा कि किसानों का भुगतान 48 घंटे से लेकर 1 हफ्ते के भीतर होगा. गन्ने के भुगतान के संबंध में निर्णय सुरक्षित रख लिया गया था.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार ने रोपवे और मेट्रो प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, यूरोप की तर्ज चलेंगी हाईटेक मेट्रो-पॉड

इस पूरे मामले में क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि शासन से बजट की डिमांड की गई है. बजट मिलते ही किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details