हल्द्वानी: पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश उपाध्याय ने धान खरीद को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सरकार धान खरीद को लेकर केवल बड़ी-बड़ी बातें करती है, मगर इससे किसान को कुछ मिलता नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में 23 अक्टूबर तक तक 10 लाख 61हजार कुंटल धान की खरीद की जा चुकी है. जिसमें अभी तक सरकार द्वारा मात्र ₹24 करोड़ किसानों का भुगतान हुआ है, जबकि लगभग ₹174 करोड़ का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश उपाध्याय ने बताया कि सरकार ने हाईकोर्ट में वादा किया है कि किसानों की फसल के खरीद के 48 घंटे से लेकर 1 हफ्ते के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा. मगर अभी तक किसानों को उनकी फसलों का भुगतान नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि अगर यह स्थिति रही तो किसान कैसे आने वाले वक्त में गेहूं बुआई, दशहरा, दीपावली जैसे त्योहार मना पाएगा.