हल्द्वानी: जिन्हें बीजेपी कभी अपनी पलकों पर बैठाती थी, आज उन्हें ही इंपोर्टेड माल बता रही है. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मत्री रहे यशपाल आर्य की. यशपाल आर्य और उनके बेटे के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाते ही मंत्रियों ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने यशपाल आर्य के कांग्रेस के शामिल होने पर कहा कि बीजेपी में आया हुआ इंपोर्टेड माल वापस चला गया है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आए हुए थे. हल्द्वानी में जब उनके यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य इंपोर्टेड माल थे, जो भाजपा में आये और वापस चले गये. उनके आने और जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
पढ़ें-बाजपुर से ही चुनाव लड़ेंगे यशपाल आर्य, बोले- BJP सरकार में अफसरशाही हावी, संगठन में लोकतंत्र नहीं
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी का कोई भी विधायक कभी कांग्रेस जैसी पार्टी में नहीं जाएगा. कुछ लोगों के काले झंडे दिखाने से मंत्री होते हुए यशपाल डर गए और उन्होंने पार्टी बदल ली. ऐसे लोग इसी तरह दलबदल करते रहते हैं. इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता.
मंत्री गणेश जोशी ने दावा किया है कि भाजपा पूरे प्रदेश में मजबूत है और 2022 के चुनाव में 60 से सीटें जीतेगी. मंत्री गणेश जोशी ने यशपाल आर्य से सवाल किया कि यदि उनका बीजेपी में दम घुट रहा था तो पहले क्यों नहीं चले गए? सरकार में पूरा समय बिताने के बाद आखिरी समय पर क्यों पाला बदला. 5 साल तक मलाई खाई और पांचवें साल उनके गले में अटक गया. लिहाजा उनका अब दम घुट रहा है.