हल्द्वानी: 2021 में आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए हल्द्वानी और देहरादून में एक-एक खेल गांव बनेगा. इसमें से देहरादून के खेल गांव में 15 और हल्द्वानी में 8 खेलों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही इस खेल गांव में होने वाली प्रतियोगिताओं में 12000 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.
खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि साल 2021 में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन होना है. खेल को दो डिवीजनों में बांटा गया है. राष्ट्रीय खेल के आयोजन में अभी एक साल से अधिक का समय बचा हुआ है. इसके आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रतियोगिता में करीब 12 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसमें राजधानी देहरादून में 8000 खिलाड़ियों के ठहरने और हल्द्वानी के खेल गांव में 4000 खिलाड़ी में रुकेंगे.