पुणे/नैनीताल:प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान पुणे (एफटीआईआई) स्थित छात्रावास के कमरे में नैनीताल की 25 वर्षीय छात्रा कामाक्षी बोहरा की मौत (Nainital girl death in Pune FTII) की गुत्थी सुलझ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है. पिछले एक महीने में एफटीआईआई (Pune FTII) में दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली है. जिससे कई सवाल उठ रहे हैं. वही सूचना पाकर कामाक्षी बोहरा के परिजन भी पुणे पहुंच चुके हैं. परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान पुणे (एफटीआईआई) स्थित छात्रावास के कमरे में 25 वर्षीय छात्रा कामाक्षी बोहरा (Kamakshi Bohra Suicide Case) का शव मिला था. छात्रा उत्तराखंड के नैनीताल जिले की रहने वाली थी. छात्रा स्क्रीन और अभिनय का कोर्स कर रही थी. कामाक्षी बोहरा का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका पाया गया. जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो कामाक्षी फंदे से लटकी मिली. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है. वहीं सूचना पाकर कामाक्षी का भाई भी वहां पहुंच चुका है, लेकिन वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.