उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

FTII पुणे की छात्रा कामाक्षी बोहरा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि, शव लेने पहुंचा भाई - एफटीआईआई पुणे सुसाइड केस

प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान पुणे (एफटीआईआई) स्थित छात्रावास के कमरे में छात्रा कामाक्षी बोहरा की मौत की गुत्थी सुलझ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है. कामाक्षी बोहरा उत्तराखंड के नैनीताल जिले की रहने वाली थी.

ftii pune
एफटीआईआई में छात्रा की मौत

By

Published : Sep 2, 2022, 1:22 PM IST

पुणे/नैनीताल:प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान पुणे (एफटीआईआई) स्थित छात्रावास के कमरे में नैनीताल की 25 वर्षीय छात्रा कामाक्षी बोहरा की मौत (Nainital girl death in Pune FTII) की गुत्थी सुलझ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है. पिछले एक महीने में एफटीआईआई (Pune FTII) में दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली है. जिससे कई सवाल उठ रहे हैं. वही सूचना पाकर कामाक्षी बोहरा के परिजन भी पुणे पहुंच चुके हैं. परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान पुणे (एफटीआईआई) स्थित छात्रावास के कमरे में 25 वर्षीय छात्रा कामाक्षी बोहरा (Kamakshi Bohra Suicide Case) का शव मिला था. छात्रा उत्तराखंड के नैनीताल जिले की रहने वाली थी. छात्रा स्क्रीन और अभिनय का कोर्स कर रही थी. कामाक्षी बोहरा का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका पाया गया. जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो कामाक्षी फंदे से लटकी मिली. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है. वहीं सूचना पाकर कामाक्षी का भाई भी वहां पहुंच चुका है, लेकिन वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

कामाक्षी बोहरा की मौत की गुत्थी सुलझी.
पढ़ें- FTII पुणे के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला नैनीताल की छात्रा का शव, आत्महत्या की आशंका

2019 से हॉस्टल में रह रही थी कामाक्षी: कामाक्षी उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली थी. वह 2019 से यहां हॉस्टल में रह रही थी. वह एक्टिंग कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन का डिप्लोमा कर रही थी. कामाक्षी कमरे में अकेली रहती थी. पता चला है कि वह किसी से घुलती-मिलती भी नहीं थी. इस बीच गुरुवार को जब कामाक्षी कक्षा में नहीं आई तो शिक्षिका ने कुछ छात्रों को उस कमरे में जाने के लिए कहा जहां वह रह रही थी. जब साथी छात्र वहां गए तो देखा गया था कि उसने आत्महत्या कर ली थी.

FTII में एक महीने में दो आत्महत्याएं:पिछले एक महीने में एफटीआईआई में दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली है. 5 अगस्त को एफटीआईआई में पढ़ने वाले एक लड़के ने सुबह तड़के आत्महत्या कर ली थी. लड़के का नाम अश्विन शुक्ला (गोवा से) था. वह अंतिम वर्ष में पढ़ रहा था. कल 1 सितंबर को नैनीताल की एक छात्रा ने FTII में आत्महत्या कर ली. एफटीआईआई में पढ़ने वाली 25 वर्षीय छात्रा ने गुरुवार दोपहर बेडशीट के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली लड़की की पहचान कामाक्षी बोहरा (उम्र 25, उत्तराखंड की मूल निवासी) के रूप में हुई है. लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details